Amid tensions on the border with China, the Indian Air Force (IAF) kickstarted the first major international wargames involving its Rafale fighter jets in Jodhpur on Wednesday with their French counterparts.
जोधपुर के एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय वायु सेना और फ्रांस एयरफोर्स का संयुक्त युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट 21 शुरू हो गया है। पांच दिनों तक चलने वाले इस युध्य्भ्यास में भारतीय वायु सैनिक और फ्रांस के वायु सैनिक साझा युद्धाभ्यास करेंगे। 24 जनवरी तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास के लिए फ्रांस के 175 वायु सैनिकों का दल जोधपुर पहुंचा है। ये पहला मौका है जब फ्रांस में बना राफेल विमान देश मे होने जा रहे किसी युद्धाभ्यास का हिस्सा बना है।
#DesertKnight2021 #IndoFrenchExercise #OneindiaHindi